आचार्य महाश्रमण अभिवंदना समारोह मनाया गया

आचार्य महाश्रमण के जन्मोत्सव, दीक्षोत्सव एवं आठवा पदाभिषेक समारोह “आचार्य महाश्रमण अभिवंदना समारोह ”  के रूप में  07 मई ,2017 को जैन भवन में आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुव्रती शिष्या समणी संबोधप्रज्ञा एवं समणी गुरुप्रज्ञा के सान्निध्य  में मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं महाश्रमण अष्टकम समणी संबोंधप्रज्ञा जी के मुखराविंद से हुई | ज्ञानशाला के विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी, जिसमे से एक प्रस्तुति English में भी थी , जिसे सभी ने ॐ अर्हम कर बच्चों की होसला अफजाई की | तेरापंथ महिला मंडल, श्रीमती प्रीति डाकलिया एवं समणी गुरुप्रज्ञा ने अपनी सुमुधुर आवाज गीतिका गाकर में गुरुदेव के प्रति वर्धापना अर्पित की |
समणी संबोंध प्रज्ञाजी ने ने अपने हृदयोद्गार वक्तव्य करते हुए कहा जिनकी एक मुस्कान सारी थकावट दूर कर देती है, जिनकी पवित्र वाणी जन-जन को ऊर्जावान बना देती है । जिनकी साधना है व्यक्ति पर अमिट प्रभाव की रेखा अंकित कर देती है । जिनका प्रखर पराक्रम प्राणवक्ता का संचार कर देता है । जिनका पुनीत आभामंडल आसपास को सहज ही अनुप्राणित कर देता है, ऐसे है तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी । चिन्मय चेतन की मुस्कान के साथ जो मुस्कुराता है, उसका नाम है आचार्य महाश्रमण जी ।जिन्दगी के हर अंधरे मोड़ पर ज्योति प्रज्वलित कर पंथ दिखाता है उसका नाम है आचार्य महाश्रमण जी । थके कदमों में अभिनव उत्साह का संचार कर अंगुली थाम कर चलता है, वह है आचार्य महाश्रमण जी । मानसिक उद्वेलन के भंवर में फंसी जीवन किश्ती को आनंद के किनारे ले जाता है वह है आचार्य श्री महाश्रमण । माँ नेमा का बाल, दुगड़ कुल का भाल आज तेरापंथ का भाल बन कर चमक रहा है । ऐसे व्यक्तित्व विरल होते है जो अपने व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व के आधार पर नेतृत्व के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच जाते है, उन विरल व्यक्तियों में एक नाम है आचार्य महाश्रमण । आचार्य श्री महाश्रमण जी तेरापंथ धर्मसंघ की कमनीय अनुपमेय कृति है जिन्हें आचार्य तुलसी ने तराशा एवं आचार्य महाप्रज्ञ ने तेरापंथ का कोहिनूर बना दिया । तेरापंथ के कोहिनूर आचार्य महाश्रमण जी आज पूरे धर्मसंघ को ही नहीं मानव जाती को आभामंडित कर रहे है । 
वक्ताओं में पुष्पा नाहटा, ओम पुगलिया , भोजराज जैन , सुरेंद्र कोठारी , श्रीमती शायर बांठिया , रुपेश सुराना ने अपने गुरु के प्रति भावाभिव्यक्ति दी |


विशेष अतिथि के रूप में आंचलिक अध्यक्ष भोजराज जी जैन , हनुमानगढ़ तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जी कोठारी, ढाबा सभा के अध्यक्ष रतन लाल जी नोलखा भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन सुशीला नाहटा एवं सतीश पुगलिया ने किया | 

Comments