दीपिका को गोल्ड मेडल

पीलीबंगा | वार्ड सात निवासी ओमप्रकाश जैन की पुत्री दीपिका जैन को जैन विश्व भारती (समण-संस्कृति विभाग) एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जैन विद्या कार्यशाला परीक्षा 2010 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने पर गोल्ड मेडल मिला है। यह स्वर्ण पदक केलवा (राजसमंद) में उन्हें दिया गया। प्रतिभा-सम्मान की दृष्टि से पीलीबंगा जैन भवन में साध्वी सोमलता के भव्य मंगल भावना कार्यक्रम में महिला मंडल की श्राविका कमला देवी ने दीपिका को गोल्ड मैडल, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 

Comments

  1. बहुत - बहुत बधाई हो दीपिका !! --satish puglia

    ReplyDelete

Post a Comment